Thursday 1 September 2016

बैंक Exam की तैयारी कैसे करे!

बैंक Exam की तैयारी 
दोस्तों, बैंकिंग सेक्टर में रिक्रूटमेंट इन दिनों बेहद ही रफ़्तार से देखने को मिल रही हैं । बड़े पैमाने पर आईबीपीएस, एसबीआई, आरबीआई आदि बैंकों में भिन्न-भिन्न पदों हेतु परीक्षा आयोजित की जा रही है | बैंकों में भर्तियों की जानकारी रोजगार समाचार और अखिल भारतीय स्तर के समाचार पत्रों में इन पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित होते रहते है | युवा वर्ग का इस क्षेत्र में बहुत अधिक लगाव देखने को मिलता है | हर युवा वर्ग का अभ्यर्थी इस क्षेत्र में नौकरी पाने का इच्छुक होता है |
जिन युवाओं को सही मार्गदर्शन और जानकारी के अभाव में वे इस नौकरी के लिए अवसर नहीं भुना पाते है । उनके लिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बैंक Exam की तैयारी कैसे की जाए ? इस बारें में बताया जायेगा | जिससे आपको बैंक परीक्षा के एग्जाम को क्रैक करने हेतु मदद प्राप्त होगी | बैंक Exam की तैयारी हेतु जानकारी कुछ इस प्रकार है |
बैंक Exam की तैयारी हेतु मुख्य तथ्य
शैक्षिक योग्यता
बैंक के मुख्य पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक की डिग्री मान्य की गई है । बीए, बीकॉम, और बीएससी के अलावा प्रबंध, कृषि और इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभ्यर्थी भी भारी संख्या में इस Exam में सम्मिलित हो सकते हैं।
उम्र
बैंकों में पदों हेतु आयु सीमा राष्टीयकृत और सार्वजनिक बैंकों में 21 से 30 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित की गई है ।
कैसे करें तैयारी
बैंक Exam की तैयारी कैसे की जाये ? यह प्रश्न बहुत से अभ्यर्थियों के समक्ष समस्या बनी हुई है | इसकी तैयारी के लिए अधिकतर एक्सपर्ट्स का मानना है कि सेट प्रैक्टिस करने से अच्छा और कोई दूसरा विकल्प फायदेमंद नहीं हो सकता। इसलिए स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण है कि वे सेट प्रैक्टिस करने में लग जाये । खासकर पिछले सालों में पूछे हुए प्रश्नों को अवश्य हल करने का प्रयास करें। इस तरह का प्रयास करने के लिए सबसे मुख्य होता है कॉन्सेप्ट को अच्छे से क्लियर करना, इसलिए जहां तक सम्भव हो सेट प्रैक्टिस के पूर्व कांसेप्ट जरूर क्लियर कर लें । इस तरह से बैंक Exam के लिए तैयारी आसानी से की जा सकती है |
स्पीड है जरूरी
बैंकिंग परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, कि आपकी स्पीड अच्छी हो । इसके लिए महत्वपूर्ण है कि यदि आप सेट की प्रैक्टिस 2 घंटे में करते हैं तो उसका हल देखने में 4 घंटे लगाएं, जिससे हम अपनी कमियों जानकर उनको दूर कर सके । ट्रिक्स और शॉर्ट कट्स पर भी ध्यान दें । उनका भी प्रयोग करते रहें जिससे याद रखने में आसानी होगी । इसके अलावा क्वेस्चन के पैटर्न भी देखना महत्वपूर्ण है ।
कोचिंग कितनी है लाभदायक
बैंकिंग की तैयारी के लिए कोचिंग आपके लिए लाभदायक अवश्य होती है, परन्तु इसके लिए यह महत्वपूर्ण है कि आप स्वयं के द्वारा साथ में कैसा परिश्रम कर रहें है । खुद से अच्छी मेहनत न करने से कोचिंग कक्षा में आप बहुत सी बातों को समझ नहीं पाएंगे और कोचिंग की स्पीड से तैयार नहीं पाएंगे । इस तरह आपका समय और पैसा दोनों ही व्यर्थ जा सकता है । इसलिए अगर आप कोचिंग क्लास ज्वाइन करते है तो उसी के अनुसार आपको मेहनत करना होगा |
इंटरनेट की सहायता है फायदेमंद
आजकल बैंकिंग के साथ काफी एग्जाम ऑनलाइन कराए जाने की प्रक्रिया हो गई हैं, इसलिए कंप्यूटर पर सही ढंग से सेट बनाना, खासकर ऑनलाइन सेट प्रैक्टिस आपके लिए परीक्षा कक्षा में फायदेमंद सिद्ध होगा | इंटरनेट के माध्यम से आप परीक्षा सम्बन्धी और भी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है | इस लिए बैंक के एग्जाम के तैयारी हेतु इंटरनेट का प्रयोग बहुत लाभदायक होता है |
परीक्षा कक्ष में महत्वपूर्ण बातें
आपके द्वारा की गई मेहनत का परिणाम परीक्षा हाल में किये गए परफॉरमेंस अनुसार प्राप्त होता है इसलिए परीक्षा हाल में मिले 2 घंटों में जिसने अपना बेस्ट परफॉरमेंस दिया, वह परफॉरमेंस साक्षात्कार कक्ष तक पहुंच जाता है। एक्सपर्ट्स की राय कहती है कि परीक्षा कक्ष में पहले उस सेक्शन को हल करें जिसको आप कम समय में कर सकें और गलती करने की उम्मीद कम हो । इसके लिए यदि आप जीएस, कंप्यूटर को चुनते है तो आपके लिए बेहतर होगा। इसके पश्चात इंग्लिश, मैथ्स, रीजनिंग को हल करें। यह रणनीति आपको परीक्षा के पहले ही बनानी होगी कि आपको कौन सा सेक्शन पहले चुनना है | एग्जाम हाल में यह भी बात महत्वपूर्ण होती है कि आपको मिले दो घंटे में 200 प्रश्न को किस प्रकार हल करना है तो उसके लिए ज्यादा समय लेने वालों प्रश्नों को छोड़ना आपके लिए उचित होगा | नेगेटिव मार्किंग को भी ध्यान में रखना जरूरी होता है जो प्रश्न न आता हो उसका गलत उत्तर देने की गलती न करें | इस तरह हम परीक्षा को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है |

No comments:

Post a Comment

Featured post

Life Infotech now a leading brand in the field of technology training

  Life Infotech now a leading brand in the field of technology training & its invites students around the nation to be a part of the Tra...